इलाज कराने गई वृद्धा के घर का ताला तोड़ कर नकदी सहित जेवरात हुए चोरी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। इलाज कराने गई वृद्धा के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी सहित जेवरात चोरी कर फरार हो गए। वृद्धा ने तहरीर देकर चोरों को पकड़ने के साथ माल बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
कस्बे के वार्ड नंबर 13 निवासी रज्जन देवी ने बताया कि बीमारी के चलते वह इलाज करने के लिए कानपुर गई हुई थी। तभी रविवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी सहित जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़िता ने बताया कि बेटी की शादी के लिए घर में रखें 35 हजार रुपए नकद, ढाई सौ ग्राम चांदी की एक जोड़ी पायल, छोटा मंगलसूत्र आदि चोरी कर ले गए हैं। घर का ताला टूटने की सूचना मिलने पर वृद्धा परिजनों के साथ अस्पताल से बीच में इलाज छोड़कर आई।घर में देखा तो बक्सा का सामान फैला पड़ा और जेवरात व नकदी गायब मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।वृद्धा ने बताया कि पिछले वर्ष माह अगस्त में गल्ला चोरी चला गया था।तब उसने पुलिस को तहरीर दी थी।पुलिस ने पड़ोसी युवक का पकड़ा था।तब पुलिस ने उसके परिजनों से छह हजार रूपए दिलवा कर समझौता करवा दिया था।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 