नेत्र शिविर का आयोजन हुआ 135 ने कराया उपचार
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शहर के यादव नगर मोहल्ले में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 135 लोगों ने शिविर में अपना उपचार कराया है।
इस मौके पर चिकित्सक डॉ चंद्रभान यादव ने बताया कि 10 से 15 साल के बच्चों के मोबाइल चलाने के कारण उनके आंखे कमजोर हो रही है। जिससे उनके अभिभावकों को अपने बच्चों को मोबाइल व एलईडी से दूर रखे। कहा कि सर्दी में एलर्जी के साथ ड्राई आई के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मरीजों की आंखों में जलन, चुभन व आंसू आने की समस्या बढ़ी है। डॉक्टर उन्हें ब्लोअर व हीटर के सामने अधिक देर न बैठने के साथ ड्रॉप डालने की सलाह दे रहे हैं। हीटर में लंबे समय तक इनके सामने बैठने से लोगों की आंखों का पानी सूख रहा है। ड्राई आई होने की वजह से आंखों में जलन, चुभन के साथ आंसू आने की समस्या हो रही है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 