जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में 1846 बच्चे रहे अनुपस्थित
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिले के कुल 12 केंद्रों में शनिवार को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। इस परीक्षा में जिलेभर में कुल 1846 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सघन चेकिंग के बाद कक्ष निरीक्षकों के द्वारा परीक्षार्थियों को कक्ष के अंदर जाने दिया गया। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया।
शनिवार की सुबह साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे के मध्य यह परीक्षा संपन्न कराई गई। एक ही पाली में इस परीक्षा को संपन्न कराया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके लिए कुल 4612 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 2766 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 1846 परीक्षा से वंचित रह गए। हमीरपुर मुख्यालय के श्री विद्या मंदिर समेत सुमेरपुर के राजकीय बालिका इंटर कालेज, मां गीता महेश्वरी इंटर कालेज, मौदहा के गांधी इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज, मुस्करा के राजकीय इंटर कालेज व रानी अवंतीबाई इंटर कालेज, राठ के जीआरवी इंटर कालेज, गोहांड के गांधी इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज, सरीला के शल्लेश्वर व राजकीय इंटर कालेज कुल 12 केंद्रों में सकुशल परीक्षाएं संपन्न कराई गईं। परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों को मुख्य गेट के बाहर की चेकिंग के बाद परीक्षा कक्ष के अंदर जाने दिया गया। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यह परीक्षा संपन्न कराई गई।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 