विहिप समागम के लिए जिले की 50 से अधिक दुर्गा वाहिनी रवाना
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। विश्व हिंदू परिषद ने कस्बे से 50 से अधिक मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की सदस्यों को निजी बस से महाकुंभ यात्रा के लिए रवाना किया है।यह सभी महाकुंभ में 19 जनवरी को होने वाले समागम में शामिल होंगी।
विहिप जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडे ने बताया कि संगठन की ओर से कस्बा सहित हमीरपुर मौदहा से 50 से अधिक मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी से जुड़ी सदस्यों को महाकुंभ यात्रा के लिए रवाना किया गया है। यह सभी महाकुंभ प्रयागराज में 19 जनवरी को होने वाले संगठन समागम में हिस्सा लेंगी।इस मौके पर विहिप के जिला मंत्री अवधेश भरद्वाज, सत्संग प्रमुख त्रिभुवन,दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका सुखदेवी आदि मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 