रेप के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह को मिली जमानत

–पाक्सो कोर्ट ने सशर्त याचिका स्वीकार की
— गैंगस्टर मामले में जमानत के बाद ही रिहाई
कन्नौज। कन्नौज में सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को शनिवार को पाक्सो कोर्ट से रेप मामले में जमानत मिल गई। बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने उन्हें सशर्त जमानत दी है। हालांकि अभी उन्हें गैंगस्टर मामले में जमानत करानी होगी, जिसके बाद ही जेल से रिहाई हो सकेगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख की ओर से उनके अधिवक्ता अशोक कुमार जैन, आशुतोष कुमार मिश्रा और शिव कुमार यादव ने जमानत याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने नवाब सिंह यादव पर लगाए गए केस को गलत और राजनीति से प्रेरित बताया। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने दावा किया कि नवाब सिंह यादव ग्रेजुएशन की पढ़ाई के समय छात्रसंघ अध्यक्ष रहे चुके ।वकीलों ने कहा, साल 2006 से 2011 तक सदर ब्लाक प्रमुख के पद पर रहे। वर्तमान समय मे वह एक डिग्री कॉलेज के प्रबन्धक हैं और उनके कॉलेज में 1200 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। ऐसे में उनकी राजनीतिक हत्या और छवि धूमिल करने के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण गलत और असत्य आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया। नवाब सिंह के वकीलों की दलीलों को सुनने और साक्ष्यों लर गौर करने के बाद पाक्सो एक्ट कोर्ट की जज अलका यादव ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी।इन पॉइंट्स पर मिली नवाब सिंह को जमानत नवाब सिंह यादव मामले में नाबालिग पीड़िता के धारा 180 बीएनएस और धारा 183 बीएनएस के तहत दिए गए बयान विरोधाभासी हैं। बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि कोर्ट में सवाल पूछे जाने पर पीड़िता ने बताया कि उसने पुलिस के दबाव में पहले वाला बयान दिया था। जिसका शपथ पत्र भी उसने कोर्ट में दाखिल किया। नवाब सिंह के वकील की ओर से पेनड्राइव में एक वीडियो साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जिसमें दावा किया गया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते वक्त वर्दी में सीओ सिटी और कुछ पुलिस कर्मी नजर आ रहे। जिसमें पीड़िता को धमकाते हुए सीओ दिख रहे हैं, जोकि पाक्सो एक्ट की खुलेआम अवहेलना है। डीएनए परीक्षण के लिए नवाब सिंह के जिस अंडरगारमेंट्स को पुलिस ने बरामद किया, उस पर नवाब सिंह के हस्ताक्षर नहीं है। इसलिए डीएनए रिपोर्ट संदिग्ध होने का दावा किया गया। यही वो पॉइंट्स हैं, जिनकी बजह से नवाब सिंह6 महीने से जेल में हैं नवाब सिंह नाबालिग से रेप के आरोप में सपा नेता नवाब सिंह यादव 6 महीने से कन्नौज की जिला जेल में हैं। 11 अगस्त की रात पुलिस ने उन्हें चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय से अरेस्ट किया था। जिसके अगले दिन कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। इस मामले में सह आरोपी व पीड़िता की बुआ 21 अगस्त से जिला जेल में है। जिनकी जमानत हाईकोर्ट से स्वीकृत हुई है। जबकि साक्ष्य मिटाने के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट में नवाब सिंह का भाई नीलू यादव भी जिला जेल में हैं। गैंगस्टर मामले में उन्हें जमानत करानी हैं। यादव को कोर्ट से राहत मिल गई।