सरसैया घाट की जगह भैरो घाट जल समाधि लेने पहुंचे वीरेन्द्र कुमार

सरसैया घाट में हुआ सामुहिक जय सत्याग्रह प्रदर्शन
पहली बार प्रदेश के कोने कोने से दिव्यांगों ने सरसैया घाट पहुंच कर किया शक्ति प्रदर्शन
ए.डी.एम. सिटी व ए.डी.सी. पी. ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन लिया
दर्ज हो गयी तिन दिव्यांगों कि रिपोर्ट
कानपुर। दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के जल समाधि कार्यक्रम में प्रदेश के कोने कोने से दिव्यांगों का हुजुम आज सरसैया घाट पर इक्ट्ठा हुए और अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।
दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस को चकमा देकर सरसैया घाट की जगह भैरो घाट में जल समाधि लेने पहुंच गये । सुचना पर एक घण्टे बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और गंगा जी से बाहर निकाला। वीरेन्द्र कुमार के जल समाधि लेने की सुचना पर दिव्यागों में आक्रोश बढ़ गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उधर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी के नेतृत्व में एक दर्जन दिव्यांग सरसैया घाट में घुस गए और प्रर्दशन किया। जिसमें तन्यमय श्रीवास्तव, गुड्डी दीक्षित, आरती , अनुराधा , मीरा राजेश मौर्या आदि शामिल थे।
ए.डी.एम. सिटी व ए.डी.सी. पी. ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन लिया ।
किदवई नगर के राजेश शुक्ला , बिठुर के अजीत कुरील व प्यारे लाल के उत्पीड़न कि रिपोर्ट पुलिस अधिकारियों ने दर्ज करवा दी।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि यूपी तृपल एससी आयोग दिव्यांग कोटे के मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को प्री व मेन्स परीक्षा लेने के बाद नाट क्वालिफाई व लेखपाल अभ्यर्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद अक्षम बता कर नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। उसी श्रेणी के दिव्यांग जिनका चयन सामन्य श्रेणी में हुआ है उन्हें सक्षम व क्वालिफाई मानकर नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल कर लिया है। दिव्यांग कोटे के लेखपाल व मुख्य सेविका अभ्यर्थी पीछले 13 माह से ईको गार्डेन लखनऊ में धरना दे रहे हैं। सरकार उनकी फरियाद नहीं सुन रही थी। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार नाम कि कोई चीज नहीं है। आफसर शाही सरकार से ऊपर है। इस सरकार में दिव्यांगों का अन्याय , अत्याचार व उत्पीड़न बढ़ा है। इसके खिलाफ अब उत्तर प्रदेश के दिव्यांग व दिव्यांग संगठन दिव्यांग महागठबन्धन के बैनर तले एक मंच पर आ गए हैं। सरकार न्याय नहीं करेगी तो दिव्यांग अपने वोट की ताकत से नहीं सरकार बदलेंगे।
कोषाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि लेखपाल व मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को नौकरी न मिली तो सरकार को उखाड़ फेकेगे।आज के आन्दोलन में दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, अध्यक्ष मनीष प्रसाद, जितेन्द्र वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, मुकेश भारतीय, हेमन्त सिंह, राम निहाल द्धिवेदी, कृष्णा सिंह, तेज बहादुर प्रसाद, सतीष कुमार,कमलेश राजकुमार यादव शामिल थे।