सूची में नाम होने के बावजूद नहीं दिए जा रहे टैबलेट

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने टैबलेट वितरण सूची में नाम होने के बावजूद न दिए जाने का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि जब वह यह बात प्रधानाचार्य से बताई तो उन्होंने अभद्रता करते हुए भगा दिया।
कस्बे के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र निशांत सविता,दीपक सिंह,हरिशेंद्र सिंह, रंजीत सिंह,शिवम कुमार,रितिक कुमार,दीपक कुमार,अमर, राममिलन,सुशील कुमार आदि ने बताया कि प्रवेश लेकर प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर उत्तीर्ण किया है। सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत टैबलेट योजना की सूची में उनका नाम दर्ज है। लेकिन वह द्वितीय वर्ष में प्रवेश अभी तक नहीं ले पाए हैं। आरोप लगाया कि सभी विद्यालयों में प्रथम वर्ष के छात्रों को टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं। लेकिन यहां के प्रधानाचार्य विवेक कुमार सक्सेना सूची में नाम होने के बावजूद टैबलेट देने से मना कर रहे हैं और अभद्रता कर कॉलेज से भगा देते है। पीड़ित छात्रों ने मामले की शिकायत जिला प्रभारी से की है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इन छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेकर परीक्षा दी थी।लेकिन द्वितीय सेमेस्टर में प्रवेश नहीं लिया है।जिससे यह कालेज के छात्र नहीं रहे। इस लिए टेबलेट रोके गए है।