रेलवे के ठेकेदार ने आम रास्ते में शुरू कराया निर्माण किसानों ने की शिकायत
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। खेतों के लिए जाने वाले आम रास्ते में रेलवे के ठेकेदार जबरिया निर्माण कराकर आम रास्ता बंद कर रहे हैं। इसकी शिकायत किसानों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है।
रेलवे के दोहरीकरण का कार्य चरम पर है। जिसके तहत कस्बे के रेलवे स्टेशन में विस्तारीकरण का कार्य हो रहा है। रेलवे के गेट संख्या 31 के बगल से खेतों की तरफ जाने का आम रास्ता है। किसान वर्ष पर्यंत इस रास्ते से खेतों की ओर आते जाते हैं। ठेकेदार इस आम रास्ते को कवर करके निर्माण करा रहे हैं। इससे खेतों को जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। कस्बे के किसान तुलसीराम, राजेंद्र प्रसाद, सीताराम, रामसनेही, सुरेश कुमार, सगीर खान, कैलाश पांडेय, राघवेंद्र पांडेय, सीताराम गुप्ता, सुधीर नारायण, पवन कुमार आदि ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्य ठप कराकर आम रास्ता मुक्त कराने की मांग की है।
रेलवे के अधिशासी अभियंता निर्माण दीपक कुमार ने बताया कि निर्माण रेलवे की जमीन पर कराया जा रहा है। शिकायत मिली है तो वह मौके पर जाकर जांच कराएंगे। अगर आम रास्ते पर निर्माण हो रहा है तो इसको रोक दिया जाएगा।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                