महिला मंडल ने लोगों को खिचड़ी वितरण करके दी मकर संक्रांति की बधाई
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मकर संक्रांति के चलते महिला वैश्य मंडल की ओर से स्टाल लगाकर बुधवार को आने जाने वाले लोगों को खिचड़ी का वितरण करवाया गया।
बुधवार को हमीरपुर के रहुनियां धर्मशाला स्थित शहीद पार्क के सामने ओमर महिला वैश्य मंडल की ओर से स्टाल लगाकर खिचड़ी का वितरण कराया गया। संगठन की वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा इसका शुभारंभ किया गया। बुधवार की दोपहर से शुरू किया गया यह कार्यक्रम देरशाम तक चलता रहा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने खिचड़ी खाई। इस मौके पर महिला वैश्य मंडल की वरिष्ठ संरक्षिका रानी ओमर, मंजू गुप्ता, रीता, भावना ओमर, नेहा, नीलम ओमर, नीलिमा, सुलेखा ओमर, मंजू गुप्ता, मीनू गुप्ता, अर्चना, मीना ओमर, शशी गुप्ता, रीतू, श्रद्धा, कंचन, कुमकुम, सुधा गुप्ता, रमा गुप्ता व रचना समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इसी तरह से शहर के वार्ड संख्या 24 संकट मोचन धाम मंदिर खालेपुरा मे भी खिचड़ी का वितरण किया गया जिसमें छात्र नेता दिव्य निगम, आशीष चौरसिया, लक्ष्मी प्रसाद, अंबरीश चौरसिया, अनुज चौरसिया ने खिचड़ी का वितरण किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 