सर्दी से बचाव के लिए समाचार पत्र विक्रेताओं को बांटीं गईं जैकेट
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सर्दी से बचाव के लिए समाचार पत्र विक्रेताओं को समिति की ओर से जैकेटों का वितरण किया गया। जैकेट पाकर समाचार पत्र विक्रेताओं के चेहरों में खुशी छा गई।
मंगलवार की सुबह हमीरपुर के रोडवेज बस स्टैंड के पास समाचार पत्र विक्रेता समिति के अध्यक्ष रामदयाल व उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने शहर के हर घर में समाचार पत्र पहुंचाने वाले समाचार पत्र विक्रेताओं को सर्दी से बचाव के लिए गरम जैकेट का वितरण किया। समिति के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि सर्दी के मौसम में भोर से ही हमारे कर्मवीर घर घर जाकर लोगों को समाचार पत्र पहुंचाते हैं। ऐसे में इन्हें भी सर्दी से बचाव की जरूरत है। जिसके चलते समिति की ओर से लिए गए फैसले के बाद सभी को जैकेट का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर हमीरपुर के समाचार पत्र विक्रेता मनीष तिवारी, कामता, सुनील, अनिल, रामसजीवन, रामप्रकाश, भग्गू समेत अन्य सभी कर्मवीरों को जैकेट वितरित की गई।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 