बाइक में लगी आग, कांशीराम कालोनी मुहल्ले में मची भगदड़
 
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कांशीराम कालोनी परिसर में खड़ी एक बाइक में सोमवार की रात अचानक आग लग गई। जिसके बाद बाइक धूं-धूंकर जलने लगी। बाइक को जलता देख लोगों ने दमकल टीम को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं पीड़ित बाइक मालिक ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
सदर कोतवाली के जेल कालोनी निवासी दुर्गेश कुमार ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि मकर संक्रांति के पर्व के चलते वह सोमवार की रात बाइक से कांशीराम कालोनी निवासी अपने बहन बहनोई के घर गया था। रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक धुआं उठने लगा। जिस पर उसने देखा तो उसकी बाइक जल रही थी। जिस पर वह आनन फानन में बाइक की आग बुझाने पहुंचा। लेकिन काबू नही पा सका। आग का विकराल रूप देखकर वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना दमकल टीम को दी। जिस पर मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस की। पीड़ित वाहन मालिक ने इस संबंध में कोतवाली में दो नामजजद लोगों के खिलाफ तहरीर देकर उनके ऊपर बाइक जलाने का शक जताया है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 
                         पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                 कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                 आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                 न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                 मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                 नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                