श्री विद्या मंदिर की प्रबंध समिति का गठन, सुरेश शर्मा बनें पांचवीं बार प्रबंधक
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। रविवार को मुख्यालय स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज की प्रबंध समिति का चुनाव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सुरेश कुमार शर्मा को निर्विरोध पांचवीं बार विद्यालय का प्रबंधक चुना गया।
रविवार की सुबह हमीरपुर के श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस चुनाव में पीठासीन अधिकारी के रूप में रामगोपाल सिंह गौर व पर्यवेक्षक के रूप में डा.योगेश कुमार ज्ञानी मौजूद रहे। इस चुनाव में समिति के कुल 25 सदस्यों में से 18 सदस्य उपस्थित हुए। जिनके बीच यह चुनाव संपन्न हुआ। प्रबंधक पद के लिए सुरेश कुमार शर्मा के द्वारा नामांकन कराया गय। इनके विरोध में किसी भी सदस्य ने नामांकन पत्र नही दाखिल किया। जिसके चलते लगातार पांचवीं बार सुरेश कुमार शर्मा श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक चुने गए। इसके साथ ही गोविंदशरण गुप्ता को अध्यक्ष, चंद्रमौलि द्विवेदी को उपाध्यक्ष, नरोत्तम शुक्ला को उपप्रबंधक, मनोज कुमार बुधौलिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। सदस्य के रूप में लक्ष्मीप्रकाश मिश्रा, अवधेश कुमार पाठक, आनंद कुमार तिवारी, सुनील कुमार त्रिपाठी, महेशचंद्र तिवारी, सुरेश कुमार खेवरिया, राजेंद्र कुमार अड़जरिया चुने गए। पर्यवेक्षक डा.योगेश ज्ञानी ने सभी पदाधिकारियों के नियुक्त होने का एलान किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट