टीचर्स आइकॉन अवार्ड 2025 से नवाजे गए मौदहा से हरिमोहन गुप्ता व आशीष कुमार
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। रविवार को शिक्षा का नया सवेरा व हरिद्वार यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में देश के 22 राज्यो से आए 145 शिक्षको जिसमे मौदहा क्षेत्र से कम्पोजिट विद्यालय सिलौली मौदहा से हरिमोहन गुप्ता एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया मौदहा से आशीष कुमार को “टीचर्स आईकन एवार्ड” तथा 20 शिक्षको को उनकी उल्लेखनीय शैक्षिक उपलब्धियों के दृष्टिगत “शिक्षाश्री” एवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर पद्मश्री डा. प्रेम चन्द शर्मा ने कहा कि किसी राष्ट्र के वास्तविक निर्माता उस देश के शिक्षक होते हैं तो वहीं पद्म कल्याण सिंह रावत (सेवानिवृत्त शिक्षक व मैती आन्दोलन के प्रणेता)ने कहा कि समाज के वास्तविक शिल्पकार शिक्षक ही होते है। शिक्षाविद् व साहित्यकार डॉ.नंद किशोर नौटियाल ने कहा कि किसी शिल्पकार एवं कुम्हार की भाँति ही स्कूलों एवं उसके शिक्षकों का यह प्रथम दायित्व एवं कर्त्तव्य है कि वह अपने यहाँ अध्ययनरत् सभी बच्चों को इस प्रकार से संवारे और सजाये कि उनके द्वारा शिक्षित किये गये सभी बच्चे ‘विश्व का प्रकाश’ बनकर सारे विश्व को अपनी रोशनी से प्रकाशित कर सकें। समारोह की अध्यक्षता सी.ए. एस. के. गुप्ता (अध्यक्ष : हरिद्वार यूनिवर्सिटी, रूड़की) ने करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी स्थापना का उद्देश्य विद्यार्थियों में जिज्ञासा और नवाचार का माहौल विकसित करना,ऐसे क्रांतिकारी अनुसंधान को प्रोत्साहित करना जो वैश्विक चुनौतियों का समाधान करे और ज्ञान और प्रौद्योगिकी की सीमाओं को आगे बढ़ाए। इस अवसर पर अतिथिगणों ने आईएसबीएन नंबर युक्त संजय शर्मा ‘वत्स’ के संपादन में नवप्रकाशित पुस्तक “उदघोष:शिक्षा का नया सवेरा” का भी विमोचन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक संजय वत्स और अर्चना पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया!
उनके इस सम्मान पर बीएसए आलोक सिंह बीईओ रामगोपाल, जीतेन्द्र कुमार गुप्ता, विवेक कुमार दीक्षित, रूपेन्द्र सिंह, मो अख्तर, भुवनेश तिवारी, मंजीता अहिरवार, हरिप्रकाश कुशवाहा, अखिलेश शुक्ला एवं अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 