मंदिर दर्शन करने जा रहे युवकों पर चले पत्थर, दो घायल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बीती शाम नगर की बड़ी देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे कुछ युवकों पर अराजक तत्वों द्वारा पथराव कर गाली गलौज, मारपीट करने का कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने तहरीर देते हुए अराजक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि नगर के नेशनल चौराहा स्थित निवासी गोविंदा गुप्ता पुत्र हरिप्रसाद गुप्ता ने कोतवाली मौदहा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बीती शाम 6:30 पर नगर की बड़ी देवी मंदिर दर्शन करने जा रहा था तभी नगर के युवक शिवा गोश्वामी, सत्यम गोस्वामी, कार्तिक लखेरा, संस्कार गोश्वामी वहां आ गए और ने उसके साथ दर्शन करने गए साहिल शिवहरे को गाली गलौज शुरू कर दी जिनको मना करने के बाद उक्त चारों युवकों ने एक राय होकर ईटा पत्थर चलाना शुरु कर दिया और लाठी डंडे लेकर आ गए और उनके साथ मारपीट की है जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं साथ ही साहिल शिवहरे के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है।मारपीट के दौरान पत्थर मारने वाले युवक संस्कार गोस्वामी को मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पीड़ित ने तहरीर देकर उक्त चारो युवकों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 125, 351(2), 352 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट