युवक सहित चार परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के बस स्टैंड में संचालित एक होटल में ले जाकर नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके बार-बार दुष्कर्म करने के बाद गर्भवती होने पर शादी का लालच देकर गर्भपात कराने के बाद में शादी से मुकर जाने से आहत युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक सहित उसके चार परिजनों को नामजद करके दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को हिरासत में लिया है।
कस्बे की एक युवती का आरोप है कि उसके कॉलेज आते जाते समय कस्बा निवासी शुभम सिंह पीछा करता था। एक दिन वह उसे बरगलाकर कस्बे के बस स्टैंड के वृंदावन होटल ले गया और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोश होने पर दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो बना लिया। इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। गर्भवती होने पर शादी कर लेने का झांसा देकर गर्भपात करा दिया। बाद में शादी से मुकर गया और दूसरी युवती से 15 दिसंबर को मंगनी कर ली। जब वह उसके घर पहुंची और विश्वास घात करने की बात कही तब उसकी मां रेखा सिंह,राजा सिंह,अंकित सिंह,धीरज सिंह ने गाली गलौज की और शुभम ने तमंचा निकालकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शुभम सिंह के साथ राजा सिंह,रेखा सिंह,अंकित सिंह व धीरज सिंह के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज कर मुख्य आरोपी शुभम सिंह को हिरासत में लिया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 