चरस की तस्करी कर रहा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा, भेजा गया जेल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। चरस तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो किलो चरस बरामद हुई है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
जलालपुर थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि रविवार के दिन धौहल बुजुर्ग के बिचौरा डेरा में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने को कहा तो वह वापस भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रंजीत पुत्र शेखर राजपूत निवासी उपरहंका बताया। उसके पास मिले बैग की तलाशी लेने पर दो किलो चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है आरोपी थाना मुस्कुरा का हिस्ट्रीशीटर है उसके नाम एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है ।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 