खेलकूद प्रतियोगिता में एनडीपीएस के बच्चो ने दिखाया दमखम, जीता पुरुस्कार
 
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। एनडीपीएस विद्यालय ने राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा दस वीं तक के छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रेस, लांग जंप, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट व अन्य प्रतियोगिताएं करवाई गई।
इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया व अपनी क्षमता व प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वही क्रिकेट में फ़ुजैल मेन ऑफ द मैच, रेस में जयंत प्रथम, आयुष पाल द्वितीय, मोज्जम तृतीय, लांग जंप में सुप्रिया प्रथम, आरवी द्वितीय, आयजा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में छात्रों ने और खो-खो में देव ने मारी बाजी। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य कल्पना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक प्रमोद मिश्रा, सरोज, दिव्या, नीलम, प्रीति, पल्लवी, मधु, आरती, निधि, कमल, अराधना, शुभी, शिवांगी, दीक्षा, अनूप, किशन आदि का विशेष सहयोग रहा।

 
                         पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                 कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                 आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                 न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                 मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                 नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                