पुलिस के पहरे में किसानों को बांटी गई खाद, उमड़ी भीड़
 
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। साधन सहकारी समिति कुसमरा में यूरिया खाद उपलब्ध होने की जानकारी
मिलते ही भारी संख्या में किसानो की भीड़ सुबह से केंद्र में एकत्र हो गई।पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण
किया गया। वही प्राइवेट दुकानों में यूरिया के दाम बढ़ गए हैं। मजबूरी में किसान महंगी दर पर खाद लेने को मजबूर हो रहे है।
साधन सहकारी समित कुसमरा में एक ट्रक यूरिया खाद आने की जानकारी मिलते ही किसानो की भारी भीड़ एकत्र हो गई । सुबह से ही किसान लाइन में लगे रहे। तथा प्रभारी द्वारा दस बजे के बाद खाद का वितरण शुरू किया गया। इस समय गेंहू ,लाही,सरसो, चना व मटर फसल में खाद डालने के लिए किसान को यूरिया खाद की जरूरत है। यूरिया खाद
की उपलब्धता कम होने के कारण किसानो को खाद नही मिल पा रही है। वही निजी दुकानदार यूरिया खाद की एक बोरी चार सौ रुपए की बिक्री कर रहे है। जब कि यूरिया का सरकारी रेट 275 रूपया प्रति बोरी है। किसान दौलत कुमार, सुघर सिंह, कमल सिंह, विकास आदि ने बताया कि सरकारी समितियों में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होने के चलते निजी खाद विक्रेता किसानो को महंगे दाम में खाद की बिक्री कर रहे है। दिन भर केंद्र में खाद का वितरण किया गया।
केंद्र प्रभारी सत्यवीर ने बताया कि एक ट्रक यूरिया खाद आई थी जिसका वितरण किया गया हैं। महिला किसान
भी खाद के लिए लाइन में लगी रही। ठंड में भी किसान खाद के लिए लाइन में खड़े रहे।

 
                         पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                 कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                 आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                 न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                 मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                 नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                