एनसीसी कैडेट्स ने निकाली साइकिल रैली, कस्बे में किया भ्रमण
 
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कस्बा उतारा स्थित श्रीरामकृष्ण परास्नातक महाविद्यालय के एनसीसी केडिटस द्वारा संग्राम 1857 समर से समृद्धि की ओर साइकिल रैली निकाली गई। कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली का समापन महाविद्यालय परिसर में हुआ। 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर के निर्देशानुसार श्रीरामकृष्ण परास्नातक महाविद्यालय के एनसीसी केडिट्स द्वारा संग्राम 1857 समर से समृद्धि की ओर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर नगर पंचायत कार्यालय, भौली रोड, से होकर मेन बाजार होते हुए लालमन की पुलिया से हाइवे होते हुए बस स्टैंड से होकर महाविद्यालय में संपन्न
हुई। उक्त अवसर पर एनसीसी अधिकारी डा.अजय कुमार तिवारी ने केडिट्स को संबोधित करते हुए 1857 की क्रांति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यकम में 89 केडिटो व 10 पूर्व एनसीसी कैडिटों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

 
                         पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                 कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                 आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                 न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                 मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                 नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                