भाजपा के पूर्व सांसद ने सपा पर बोला हमला–कहा वोट बैंक के लिए बाबा साहब के नाम का कर रहे इस्तेमाल

कन्नौज। कन्नौज में भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदर्शन पर तीखा हमला किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर सपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि जिन लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सबसे अधिक अपमान किया और दलितों पर अत्याचार किए, वही लोग आज वोट बैंक के लालच में बाबा साहब का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं। दलितों पर अत्याचार का आरोप सुब्रत पाठक ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार खत्म हुई और अखिलेश यादव ने सत्ता संभाली, तो सपा सरकार के पहले ही दिन से उनके गुंडों ने दलितों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए। इन अत्याचारों में लखनऊ में बाबा साहब अंबेडकर, कांशीराम और मायावती की मूर्तियों को तोड़ने का प्रयास भी शामिल था। सपा के नेता आजम खान पर आरोप लगाते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि वे बाबा साहब की मूर्तियों पर टिप्पणी करते हुए कहते थे कि उनकी मूर्ति की उंगली जिस दिशा में होती है, वह उस जमीन पर कब्जा करने का इशारा होता है।
–इनसेट–
मेडिकल कॉलेज का नामकरण विवाद
सुब्रत पाठक ने आगे कहा कि जो लोग आज बाबा साहब की फोटो लेकर घूम रहे हैं, वही लोग थे जिन्हें कन्नौज के मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब के नाम पर होने से आपत्ति थी। उन्होंने बताया कि बसपा सरकार के दौरान कन्नौज के मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखा गया था, लेकिन सपा सरकार के आते ही इन लोगों ने इस नाम के बोर्ड को उखाड़ फेंका और उलजलूल हरकतें कीं ।
–इनसेट–
गेस्ट हाउस कांड का जिक्र
सुब्रत पाठक ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि सपा नेताओं ने उस समय दलित की बेटी मायावती की इज्जत पर हाथ डालने का प्रयास किया था, जिसे आज भी गेस्ट हाउस कांड के नाम से जाना जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि तब भाजपा ने मायावती को बचाने का काम किया था। सुब्रत पाठक ने अंत में कहा कि अब सपा के लोग वोट बैंक साधने के लिए बाबा साहब का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि वे खुद उनके नाम और उनके योगदान का अपमान करने वाले लोग हैं।