कन्नौज में हरदोई की एसओजी टीम पर हमला

–लूट के आरोपी को पकड़ने पर मारपीट
— खुद को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने निकाली रिवॉल्वर
कन्नौज। कन्नौज में लूट के आरोपियों को पकड़ने पहुंची हरदोई जिले की एसओजी टीम पर हमला हो गया। तिराहे पर गिहार बस्ती के लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ पहुंच गए। जिन्हें देखकर भीड़ खिसक गई। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरन्दनगर तिराहे का है। यहां शनिवार देर शाम हरदोई जिले की एसओजी टीम लूट के एक आरोपी को पकड़ने आई थी। टीम के सदस्य लुटेरे को पकड़ने की जुगत में थे, तभी राजीव गिहार नाम का युवक बाइक से वहां पहुंच गया। मोहल्ले के बाहर आते ही एसओजी टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया।राजीव को पकड़ते ही वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। इस दौरान गिहार मोहल्ले के कुछ अन्य युवक और महिलाएं वहां पहुंच गईं, जिन्होंने एसओजी टीम को घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर दी। इस हमले में एक सिपाही को चोट लग गई और उसकी नाक से खून निकलने लगा। खुद को भीड़ से घिरा देख हरदोई एसओजी टीम के सिपाही ने हाथ में रिवाल्वर निकाल ली। इसके बाद मामला और बिगड़ गया । मकरंदनगर तिराहे पर बवाल होने की सूचना मिलते ही सीओ सिटी कमलेश कुमार और कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। फोर्स को आता देख हमलावर भाग निकले। हरदोई की एसओजी टीम पर हमला करने वालों को चिन्हित करने के लिए पुलिस ने आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कुछ युवकों को चिन्हित कर लिया, जबकि कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तनाव को देखते हुए मकरंदनगर तिराहे के आसपास सरायमीरा चौकी, कला चौकी, हाजी शरीफ चौकी और तलैया चौकी का फ़ोर्स तैनात कर दिया गया। मामले को लेकर सीओ सिटी कमलेश कुमार में बताया कि लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए हरदोई जिले की एसओजी टीम कन्नौज के मकरंदनगर स्थित गिहार बस्ती में आई हुई थी। यहां तिराहे ओर आरोपी को पकड़ा गया तो लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों की तलाश की जा रही है।