कुर्की की कार्रवाई के विरोध में उतरे वकील –रेप आरोपी नवाब सिंह यादव का होटल पुलिस ने किया था कुर्क –डीएम को सौंपा ज्ञापन

कन्नौज। कन्नौज में रेप आरोपी नवाब सिंह यादव का होटल कुर्क किए जाने के बाद कुछ वकील कार्रवाई के विरोध में आ गए। उन्होंने डीएम को पत्र सौंप कर कार्रवाई को गलत ठहराया और उसे निरस्त करने की मांग की। पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के होटल चंदन पर दो दिन पहले कुर्की की कार्रवाई की गई थी । होटल में ताला डालकर अधिकारियों ने उसे सील कर दिया था। इस कार्रवाई के विरोध में सोमवार को जनपद न्यायालय के अधिवक्ता शिव कुमार यादव, मोहित यादव, राकेश तिवारी, संजय दुबे, शिवांक बाजपेयी समेत कुछ अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां उन्होंने डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला से मुलाकात की। वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने नवाब सिंह के होटल चंदन पर गलत तरीके से कुर्की की है, जबकि इस मामले को लेकर नवाब सिंह के भाई सुदर्शन ने एक केस सिविल जज सीनियर डिवीजन के चल रहा है।इसकी अगली सुनवाई 9 जनवरी 2025 को होनी है। तब तक के लिए कोर्ट ने होटल पर कब्जे या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर अस्थाई तौर पर रोक लगा रखी थी। इसके बावजूद प्रशासन ने कोर्ट के आदेश को अनदेखा करते हुए होटल को कुर्क करने की कार्रवाई कर दी। वकीलों ने कहा होटल चंदन की प्रापर्टी नवाब सिंह की मां मुला देवी के नाम पर है। उनकी मौत के बाद नवाब सिंह समेत 6 भाइयों का हिस्सा उस पर बनता है। जबकि नवाब और नीलू यादव के अलावा उनके भाइयों शिवपाल सिंह यादव, सुरदर्शन यादव, कल्यान सिंह यादव और उदय सिंह यादव पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। ऐसे में प्रशासन जानबूझकर कर उन्हें परेशान करने का काम कर रहा है। वकीलों ने कुर्की की निरस्त करने की मांग की है।