लोकसभा निर्वाचन को लेकर सामग्री तैयार कराने हेतु बैठक सम्पन्न
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लेखन सामग्री एवं अन्य मतदान सामग्री तैयार कराये जाने हेतु नामित प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों एवं सहायतार्थ अन्य कर्मियों की जिला परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण/प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री एवं अन्य मतदान सामग्री केके सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समन्वय बैठक की गई बैठक में प्रभारी अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्वाचन की महत्ता समझाते हुए सभी को सजग रहकर निष्ठापूर्वक समयानुसार सभी कार्य करने तथा समय-समय पर उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के साथ आवश्यक निर्देश दिये गये, पोलिंग पार्टियों के लिए तैयार की जाने वाली लेखन सामग्री, निर्वाचन किट में रखी जाने वाली सामग्री, प्रपत्रो की सूची को सजगता पूर्वक निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त की जाये तथा चेक लिस्ट के सापेक्ष प्राप्त, शेष सामग्री का विवरण तैयार कर लिया जाये, लेखन सामग्री, निर्वाचन किट तैयार किये जाने हेतु स्थल पर कार्मिकों के कार्य करने का ले-आउट तैयार कर लिया जाये, तैयार की गई लेखन सामग्री, निर्वाचन किट की चेक लिस्ट के अनुसार जाँच प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी/इस कार्य हेतु नामित किये गये कार्मिकों द्वारा की जायेगी, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि जिन पीठासीन अधिकारियों की ड्यूटी किन्ही कारणो से कट जाती है वह प्रशिक्षण के समय प्राप्त किये जाने वाली लेखन सामग्री/निर्वाचन किट को पोलिंग पार्टी रवानगी से 01 दिवस पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय विकास भवन अथवा पोलिंग पार्टी रवानगी के समय निर्धारित स्थान पर प्राप्त करायेगें तथा अदेयता प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगें लेखन सामग्री/निर्वाचन किट अपने प्रतिस्थानी को समयार्गत वापस न करने वाले पीठीसीन अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी जिससे लेखन सामग्री/निर्वाचन किट की कमी न हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि निर्वाचन के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा निर्धारित स्थान पर लेखन सामग्री/निर्वाचन किट वापस जमा कर दिया गया है उक्त के साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि निर्वाचन के इस अति महत्वपूर्ण कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही/उदासीनता न बरती जाये, उक्त बैठक में जिला परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण केके सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कौशल किशोर, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (प्रावि०), जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।