नोडल अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर की बैठक
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/नोडल अधिकारी (स्वीप) सूरज यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के सम्बन्ध में एक बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, अपर नगर मजिस्ट्रेट रामानुज, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, अति जिला सूचना अधिकारी कौशलेंद्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रभावी एवं निष्पक्ष संचालन हेतु यह आवश्यक है कि समाज के सभी वर्गो (छात्रों, नवयुवकों, बुजुर्गो, महिलाओं) को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिये प्रेरित किया जाये, इस विषय पर उनके मन में बसी परंपरागत अवधारणाओं से बाहर निकालते हुये राष्ट्र निर्माण में उनके व्यक्तिगत मत का क्या महत्व है इस सम्बन्ध में उन्हें जागरूक किया जाये उन्होंने कहा कि उद्योग जगत द्वारा सदैव ही समर्पित भावना से प्रदेश व राष्ट्र के उत्थान में अगृणी भूमिका का निर्वहन किया जाता है इसलिये जनपद के विभिन्न सामाजिक चैरिटैबल औद्योगिक व एनजीओ के साथ विभिन्न क्षेत्रों में बैठक करते हुये उनसे अनुरोध किया जाये कि वो अपने-अपने प्रतिष्ठानों में विशेष रूप से कार्मिकों को केन्द्रित करते हुये मतदाता जागरूकता हेतु विशेष आयोजन करायें तथा अधिक से अधिक संख्या में अपने प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों को मतदान हेतु प्रेरित करें बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश विभिन्न सामाजिक चैरिटैबल औद्योगिक व एनजीओ के साथ बैठक करते हुए मतदान हेतु शपथ कराना, प्रमुख चौराहों पर मतदान हेतु प्रेरित करने वाले स्लोगन के साथ प्रचार-प्रसार करना,जनपद के समस्त क्षेत्रों में मतदान जागरूकता हेतु रैली आयोजित कराना, जनपद के प्रमुख क्षेत्रों में मतदान जागरूकता हेतु नुक्कड नाटक का आयोजन करना, जनपद के प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्रों में मतदान जागरूकता हेतु गोष्ठियों का आयोजन करना, जनपद के प्रमुख स्कूल और कालेजों में मतदान जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन करना, कानपुर नगर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में मतदान जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित कराना, सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान जागरूकता एवं मतदान हेतु प्रचार-प्रसार करना, कानपुर नगर के समस्त क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु पैम्पलेट बैनर पोस्टर एवं होर्डिंग्स लगवा कर लोगों को मतदान के प्रति जागृत करने का सिलसिला चल रहा है।