उपदेश टाइम्स कन्नौज
कन्नौज। जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश के क्रम में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वालंबन हेतु मिशन शक्ति 5.0 के विशेष अभियान के अंतर्गत बाल कार्निवल के अंतर्गत कार्यक्रम होना निर्धारित है, जिसमें महिला कल्याण विभाग जनपद कन्नौज सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज और माया देवी इंटर कॉलेज जनपद कन्नौज में बाल कार्निवाल के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष्य पर कार्निवल समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता विभिन्न कार्यक्रमों यथा म्यूजिक नाटक और बच्चों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ! और वर्तमान में सरकार की तरफ से चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा चाइल्ड हेल्पलाइन न0 1098 एवं बच्चों के अधिकारों, बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण में माता-पिता के सहयोग, बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसे विषयों पर चर्चा कर सभी को जागरूक किया गया l साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे हेल्पलाइन नं0 181, 1090, 112, 102, 1098, 1076, आदि के प्रति जागरूक भी किया गया l कार्यक्रम में , वन स्टॉप सेंटर कि केंद्र प्रशासक विनीता ,गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती दिव्या शर्मा एवं शिक्षक गण और माया देवी इंटर कॉलेज से प्राचार्य योगेंद्र पाल शिक्षक गण प्रियंका मिश्रा ,सारिका, संगम, सत्यम समस्त शिक्षक गण , चाइल्ड हेल्पलाइन से स्टाफ सुश्री छाया, मीना देवी ,सूरज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलबी सुभा, बच्चे आदि उपस्थित हुए।