अहिंसा का संदेश देने के लिए मैराथन 31 को
बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समुन्द्रसिंह भाटी ने किया पोस्टर का विमोचन
बाड़मेर। जीतो संस्थान की द्वारा भारत के साथ-साथ करीब 22 देषों के 108 स्थानों पर 31 मार्च को एक साथ आयोजित होने वाली मैराथन के पोस्टर का विमोचन बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समुन्द्रसिंह भाटी ने किया। बाड़मेर मैराथन संयोजक के दीक्षित जैन ने बताया कि 2023 में भी इसका आयोजन किया गया था। 2023 में एक लाख सौलह हजार लोगों ने एक साथ मैराथन में भाग लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जीतो का नाम दर्ज कराया था। इस बार फिर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रयास इस बार एक साथ 108 स्थान पर मैराथन आयोजित की जा रही है। अब तक हुए पंजीयन के आधार पर करीब डेढ लाख से अधिक लोग इस मैराथन का हिस्सा बनेगे। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि अहिंसा ही सारी समस्याओं का समाधान है इस सन्देष को लेकर आयोजित होने वाली ये दौड़ निःसन्देष लोग में परिर्वतन लाने के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने युवाओं की टीम को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया। महावीर बोहरा ने बताया कि 31 मार्च को प्रातः 6 बजे स्थानीय महावीर चौक से प्रारम्भ होकर भगवान महावीर सर्किल पर समाप्त होगी। तीन किलोमीटर की दौड़ दो भागों में बाटी गई है। पहले भाग में पुरुष वर्ग का फ़्लैग ऑफ होगा एवं दूसरे भाग में महिलाएं मैराथन वाक करेगी। बोहरा ने बताया कि पंजीयन ऑनलाइन किये जा रहे है। इस अवसर पर रजत जैन,सुरेश वडेरा,उर्मिला जैन,कंचन जैन,प्रियंका जैन उपस्थित रही।