सद् नागरिक बनने की कसौटी है अणुव्रत :- बोथरा

77वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित, बच्चों ने लिया हिंसामुक्त व नशामुक्त जीवन का संकल्प
बाड़मेर। 77वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में अणुव्रत समिति, बाड़मेर की ओर से प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य, समिति के सचिव गौतम बोथरा व प्रभारी मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में अणुव्रत शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सचिव गौतम बोथरा ने अणुव्रतों की जानकारी देते हुआ कहा कि अणुव्रत किसी भी मनुष्य को सद्-नागरिक बनाने की कसौटी है। जिसके माध्यम से व्यक्ति स्वयं के जीवन को समृद्ध व उन्नत बनाता है। बोथरा ने कहा कि हम अपने जीवन में जाने-अनजाने में कई ऐसे कार्य भी कर देते है, जो मानवता के लिए ठीक नही होते है । ऐसे में इन 11 अणुव्रतों के माध्यम से अपने जीवन में सार्थक बदलाव लाने के साथ-साथ समतामूलक व भेदभाव रहित समाज की स्थापना करनी है। और हमें देश का एक सद्-नागरिक बनना है।
कार्यक्रम प्रभारी मुकेश बोहरा अमन कार्यक्रम का संचालन करते हुए 11 अणुव्रतों की विद्यार्थियों, समस्त स्टाफ व अणुव्रत समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई और बहुत ही सरल भाषा में समझाते व बताते हुए कहा कि हमें अपने जीवन को बुराई, कुरीति, नशा व अपराध मुक्त बनाना है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अणुव्रत नियमों के पत्रक वितरित किये गये।
अणुव्रत शपथ कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य, समिति सचिव गौतम बोथरा व प्रभारी मुकेश बोहरा अमन, रूपेश मालू, गणपत जैन, विद्यालय स्टाफ डालूराम सेजू, उषा जैन, सीमा शर्मा, ममता गोयत, सुभीता सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।