समाज भवन आधुनिकता व पावनता का अनूठा संगम बनें :- कल्पलताश्री

जैन न्याति नोहरे का भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ आयोजित, बोहरा परिवार करवायेगा सम्पूर्ण भवन का निर्माण,
बाड़मेर । 25.11.2024 । जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के जैन न्याति नोहरे के नवनिर्माण को लेकर सोमवार को परम पूज्य साध्वीश्री कल्पलताश्रीजी मसा व परम पूज्य साध्वीश्री शासनप्रभाश्रीजी मसा आदि ठाणा की पावन निश्रा, शासन रत्न, भामाशाह व जैन न्याति भवन निर्माण के लाभार्थी खींमराज बोहरा, भीमराज बोहरा के मुख्य आतिथ्य तथा जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन की अध्यक्षता में भूमिपूजन का मंगलमय कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि बाड़मेर शहर में ढ़ाणी बाजार स्थित जैन न्याति नोहरे के नवनिर्माण को लेकर सोमवार को परम पूज्य साध्वीश्री कल्पलताश्रीजी मसा व परम पूज्य साध्वीश्री शासनप्रभाश्रीजी मसा आदि ठाणा की पावन निश्रा व शासन रत्न, भामाशाह व जैन न्याति भवन निर्माण के लाभार्थी खींमराज बोहरा, भीमराज बोहरा के मुख्य आतिथ्य तथा जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन की अध्यक्षता में भूमिपूजन कार्यक्रम सकल संघ की उपस्थिति में हर्ष व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । जैन न्याति नोहरे के सम्पूर्ण निर्माण कार्य का लाभ श्री सोनाणी बोहरा परिवार ने लिया है । जिनका जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम का आगाज साध्वीश्री के मंगलाचरण व श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथ परमात्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । तत्पश्चात विधि-विधान से भूमिपूजन अनुष्ठान सम्पन्न हुआ । अनुष्ठान में लाभार्थी परिवार की ओर से खींमराज बोहरा, भीमराज बोहरा, हनुमानदास बोहरा, प्रकाशचन्द बोहरा, गौतम बोहरा, दीपेश बोहरा व जैन श्रीसंध अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने मंगल भावना के साथ आहुतियां दी।
साध्वीश्री कल्पलताश्रीजी मसा ने कहा कि जैन न्याति नोहरा हमारे बीते वक्त की यादों का पावन स्थल है । जहां पर कई-कई चातुर्मास के साथ-साथ धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए है । ये स्थान सकल संघ की उम्मीदों का केन्द्र व जैन समाज का ह्रदय स्थल है । साध्वीश्री ने कहा कि जैन न्याति नोहरे का नवनिर्माण आधुनिकता के साथ-साथ पावनता का एहसास दिलाने वाला हो ।
जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने सकल संघ व लाभार्थी परिवार का स्वागत करते हुए कहा कि जैन् न्याति नोहरे के नवनिर्माण के भूमिपूजन के साथ ही सकल संघ का वर्षां पुराना सपना साकार होने जा रहा है । ऐसे में हम सब मंगल भावों के साथ निर्माण कार्य के सहभागी व साक्षी बने । जो एक इतिहास निर्मित होने जा रहा है । आज बहुत ही खुशी हो रही है कि हम सब मिलकर बहुत बउ़ी कार्य करने जा रहे है । जिसके लिए सम्पूर्ण नवनिर्माण कार्य के लाभार्थी श्री सोनाणी बोहरा परिवार का खूब-खूब आभार व धन्यवाद करते है ।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री किशनलाल वडेरा ने किया । इस दौरान जैन न्याति नोहरा बनाने के लाभार्थी परिवार के सदस्य, प्रतिनिधि सभा के सदस्यगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, माताएं-बहिनें तथा युवासाथी उपस्थित रहे ।