कानपुर नगर /उन्नाव उपदेश टाइम्स
दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम उन्नाव में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में अंडर 14 अंडर 16 अंडर 18 अंडर 20 वर्ग में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के इस आयोजन में उन्नाव जिले के लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कक्षा 12 के छात्र मोहम्मद फैज ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता। कक्षा 11th की छात्रा एंजेल ने डिसकस में स्वर्ण पदक जैवलिन में रजत पदक और 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। कक्षा 11 की छात्रा सदफ ने 400 मीटर में कांस्य पदक जैवलिन में रजत पदक और डिसकस में भी रजत पदक जीता। कक्षा 11 की छात्रा प्रज्ञा ने जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीते अंडर 18 गोला फेक में ऋषभ ने कांस्य पदक अंडर 16 में अविरल यादव ने कांस्य पदक जीता । अंडर 14 में कक्षा 8 के छात्र आरुष चौधरी ने ट्रायथलान ब वर्ग में रजत पदक जीता। सभी विजेता खिलाड़ियों के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय पहुंचने पर सभी छात्रों का स्वागत एवं सम्मान विद्यालय के प्रबंधक के बी साहू तथा प्रिंसिपल क्षमा धवन ने किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा डॉक्टर सुनील कुमार यादव ने कहा प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया तथा भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय की प्रतिबद्धता बनी रहेगी। प्रबंधक के बी साहू ने कहा पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्रा खेल कूद में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेते हैं। खेलकूद से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है इस अवसर पर विद्यालय में सैमसंग चंद्रकांत ज्योति श्रीवास्तव जहीन खान रीना यादव अनामिका प्रज्ञा बाजपेई कमलेश अवस्थी उपेन्द्र यादव शोभा गुप्ता गौरव तिवारी रामजी यादव प्रशांत खरे शुभम यादव ऋषि मिश्रा अनूप मिश्रा विवेक यादव आदि लोग उपस्थित थे।