उपदेश टाइम्स कन्नौज
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा अपनी टीम के साथ गुरुवार की देर रात्रि के समय ढाबों के आसपास खतरनाक ढंग से खड़े वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई की गई। जिसमें 18 वाहनों के चालान किए गए। वहीं ढाबा संचालकों को यातायात प्रभारी द्वारा सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि नेशनल हाईवे के आसपास ढाबा संचालित करने हैं तो वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था करनी पड़ेगी। अन्यथा आने वाले कोहरे के समय में यदि किसी ढाबा के आसपास खड़े ट्रैकों से किसी गाड़ी का एक्सीडेंट होगा तो ढाबा संचालक के विरुद्ध भी भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोहरे के मौसम से आने के पहले नेशनल हाईवे के किनारे ढाबों के आसपास या तो पार्किंग की व्यवस्था हो जाए। या वाहनों का वहां पर खड़ा होना पूर्ण रूप से वर्जित कर दिया जाए। ताकि रात्रि के समय खड़े वाहनों से दूसरे वाहन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त ना हों। इस मौके पर मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार व आरक्षी धनीराम वर्मा आदि मौजूद रहे।