अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन राम जानकी की तर्ज पर आयोजित करेगा सामूहिक विवाह।
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
अग्रसेन भवन किदवई नगर में सात अनाथ कन्याओं की हल्दी मेंहदी की रस्म खुशी भरे माहौल में नाच गाने के साथ मनाई गई सभी कन्याओं का विवाह राम जानकी विवाह तर्ज पर आयोजित किया जाएगा यह चौथा सामूहिक विवाह है। अयोध्या में राम लाल की स्थापना के बाद इस कार्यक्रम को भी राम जानकी विवाह की तर्ज पर ही किया जाएगा। अग्रसेन भवन के पास ही बारात शाला से दूल्हों को रथ में बैठा कर पूरी साज सज्जा के साथ अग्रसेन भवन तक लाया जाएगा रास्ते में जगह-जगह पर फूल माला बरसाकर भगवान राम की शादी की तर्ज पर ही उनका स्वागत किया जाएगा । अग्रसेन भवन किदवई नगर में बारात आएगी और यहां सभी जोड़ों का राम जानकी विवाह की तर्ज पर ही हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उनका विवाह किया जाएगा। यहां एक विशाल दरबार भी सज रहा है जहां बालक राम के स्वरूप के दर्शन भी होंगे साथ ही सातों दूल्हों के लिए रथ यात्रा की भी पूर्ण रूप से व्यवस्था की गई है सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों में रोमांच भरा हुआ है मानों प्रतीत हो रहा हो कुछ अनोखा और वैभवपूर्ण कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है अबकी बार भी अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन ने इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया है। जोर-शोर से विवाह की तैयारी चल रही हैं। संस्था के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने बताया की 4 साल पहले मन में विचार आया कि उन बेटियों का सहारा बनना चाहिए जिनके माता पिता के पास पैसा या संसाधन नहीं है उनके यहा कोई करने वाला नहीं है तब संकल्प लिया और लगातार सात बेटियों के विवाह की जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। सातों बेटियों को कन्या धन के रूप में उपहार स्वरूप संपूर्ण गृहस्थी का सामान भी संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा दिया जा रहा है आज सातों बेटियों के हाथों में मेहंदी रची और सभी ने मंगल कामनाएं करी
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन जि. कानपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदित्य पोद्दार, विनायक पोद्दार, स्वागत अध्यक्ष श्री राम गोपाल तुलस्यान, संरक्षक प्रेम प्रकाश जायसवाल, गोपाल तुलस्यान, हेल्पिंग हैंड महासचिव सुरभि द्विवेदी, अ.भा.वै.म. की जिला अध्यक्ष विनीता अग्रवाल गौरी गुप्ता इला बाजपेई ,दीप्ति शर्मा, कृष्णा शर्मा, माला सिंह, मनीषा सिंह, जया शुक्ला, कीर्ति जैन, जयश्री गोयनका प्रतिभा झांझरिया, मनीषा जायसवाल, मंजू अग्रवाल, गीता गुप्ता, रीना जायसवाल, सुनैना, संगीता श्रीवास्तव ,महक बलेचा, अर्चना पांडे, नम्रता गुप्ता, शालू अग्रवाल, एकता माहेश्वरी, सीमा गुप्ता, शालू चौधरी, साक्षी जैन, अंजू अग्रवाल, सतीश अग्रवाल सभी उपस्थित रहे और सभी ने सातों बेटियों को उनके मंगल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक
वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. लईक़ ख़ान को वियतनाम में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लोक धुनों और तालों से सजा संस्कृति उत्सव–2026, युवाओं ने दिखाया हुनर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 