कानपुर में 13 मई को चौथे चरण में होगा लोकसभा चुनावआचार संहिता लागू , जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जनपद कानपुर लोकसभा सीट और कानपुर देहात अकबरपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान होगा इसके निर्वाचन की अधिसूचना 18 मार्च को जारी होगी नाम निर्देशन का अंतिम दिन 25 मार्च होगा नाम निर्देशन की जांच 26 अप्रैल होगी। 29 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं । मतदान 13 मई को होगा।मतगणना 4 जून को होगी और 6 जून को मतगणना का काम पूरा कर लिया जाएगा कानपुर लोक सभा चुनाव में 3576785 मतदाता है इसमें पुरुष मतदाता 1911450 एवं महिला मतदाता 1665126 और थर्ड जेंडर 209 है। पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले युवाओं की संख्या 55434 है जिसमे 18 साल के युवा अपने मतदान का प्रयोग करेंगे इस तरह से शहर में दिव्यांग मतदाता की संख्या 26478 है वही 80 साल से ऊपर उम्र के 5313 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे एक अच्छी बात यह है अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करे तो जेंडर रेसियो 2022 में प्रति एक हजार पर 841 महिलाएं थी लेकिन इस बार जेंडर रेसियो 871 हो गया है ये अच्छा साइन रहा है पिछली बार 2022 के चुनाव में पोलिंग स्टेशन 3514 थे जो इस बार एक हजार पोलिंग स्टेशन बढ़ा कर 3614 कर दिया गए हैं तमाम ऐसे मतदाता है जो थोड़ी सी दूरी तय करने में दिक्कत महसूस करते हैं। मतदान करने के लिए 1000 पोलिंग स्टेशन अधिक बनाए जा रहे है। प्रत्येक विधान सभा में एक पिंक बूथ बनेगा साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा मैनेज बूथ बनेगा जिसे हम दिव्यांग बूथ बोलेंगे प्रति विधान सभा में माडल बूथ बनेगा साथ ही जनपद में दिव्यांग और जो 85 साल उम्र के मतदाताओं के लिए एक 12 डी प्रपत्र जारी किया जाएगा जो इच्छुक मतदाता होंगे उनको बैलट पेपर से घर पर जाकर मतदान कराया जायेगा जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ईवीएम मशीन और बीवी पैड के साथ चुनाव कर्मचारियों को नौबस्ता गल्ला मंडी कृषि भवन से रवाना किया जायेगा टीमें अपने-अपने पोलिंग स्टेशन तक पहुंचेगी उसके बाद मतदान करने के उपरांत फिर वही व्यवस्था गल्ला मंडी कृषि भवन में वापस होकर मशीन और बीवी पैड जमा होगी अधिसूचना जारी होते ही आधार आचार्य संहिता लागू हो जाती है जिसके पालन के लिए ग्रामीण निकाय और शहरी क्षेत्र के लिए टीम गठित कर ली गई है नियमो के पालन के लिए उनको निर्देशित किया गया है कि कहीं पर भी दीवारों पर पेंटिंग राजनीतिक पार्टियों की हो तुरंत उनको हटाया जाय साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने सूची जारी की है अगर कोई सुझाव या शिकायत हो तो सुझाव दे सकता है निर्वाचन से संबंधित कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट कानपुर में स्थापित किया जाएगा। शहरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न संस्थाओं के जरिए प्रचार-प्रसार भी नियमित तौर पर किया जाएगा।