नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में मूल बजट को मिली स्वीकृति
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगने से पहले आनन फानन में हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में बजट समेत कई प्रस्तावों को पास कर दिया गया कार्यकारिणी की बैठक में महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि इस वर्ष अभी तक करीब 181 करोड़ की वसूली हुई है ऐसे में हर पार्षद के वार्ड में कुल वसूली का 20-20 प्रतिशत के हिसाब से विकास कार्य होंगे महापौर ने बताया कि सभी 110 वार्डों में करीब 32-32 लाख की धनराशि से विकास कार्य कराए जाएंगे बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों को इस बात का भी आश्वासन दिया गया कि अगर निकट भविष्य में वसूली बढ़ती है तो वार्डों में होने वाले विकास कार्य की धनराशि में भी इजाफा भी होगा। बैठक में कलक्टरगंज मंडी की खाली पड़ी भूमि को लेकर भी चर्चा हुई. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि कलक्टर गंज मंडी में करीब 29 हजार वर्ग मीटर खाली भूमि नगर निगम की है महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि इस भूमि पर नगर निगम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाएगा म्यूनिसिपल बोर्ड से यहां पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा इसके अलावा धनकुट्टी में नगर निगम के अस्पताल की जमीन पर नगर निगम महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाएगा इसको लेकर कार्यकारिणी में प्रस्ताव पास कर दिया गया है। अतिक्रमण और पार्कों में कार्यकारिणी बैठक में बाजारों से लेकर पार्कों में हो रहे कब्जे को लेकर सवाल उठाए गए बैठक में महापौर ने सभी जोनल अधिकारियों ने पूछा कि उनके क्षेत्रों में जगह-जगह अवैध कब्जे क्यों हो रहे हैं उन्होंने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर लोग अवैध कब्जे कर रहे हैं, वहां पहले से ही उन्हें रोक लिया जाए इसके अलावा पार्कों में हो रहे कब्जों को लेकर उद्यान अधिकारी से जवाब तलब किया गया।