पलेवा के वक्त इंगोहटा के 11 राजकीय नलकूप ठप, किसान परेशान
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायत इंगोहटा के 11 राजकीय नलकूप ठप पड़े होने से करीब दो हजार बीघे जमीन में पलेवा न हो पाने का संकट मंडराने लगा है जिससे किसान परेशान हैं, नलकूप विभाग के अवर अभियंता कहना है कि किसी नलकूप को नया सामान उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
गौरतलब है कि ग्राम इंगोहटा की दो हजार बीघे से अधिक भूमि वहां पर लगे 11 राजकीय नलकूपों पर आश्रित है, किंतु पलेवा का समय होने के बाद भी 11 में से एक भी नलकूप नहीं चल रहा है, किसी न किसी कमी के चलते सभी नलकूप ठप है, एक भी नलकूप चालू हालत में नहीं है, एक नलकूप आपरेटर पर दर्जनों नलकूपों का कार्यभार होने से नलकूपों की देखभाल किसानो के द्वारा ही की जा रही है, गांव के किसान राकेश सोनकर, शैलेश तिवारी, धनीराम शाहू, मुन्ना तिवारी, अशोक मिश्रा, बल्लू आदि ने बताया कि 164 एचजी में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर का तेल बह रहा है, मोटर खराब है, 165 एचजी का मोटर और ट्रांसफार्मर खराब है,166 एचजी में मेन स्विच केबिल नहीं है,118 एचजी का ट्रांसफार्मर खराब है, 212 एच जी का मेन स्विच गायब है, 213एचजी चालू हालत में है, किंतु उसे चलाया नहीं जा रहा है, 214 एचजी का ट्रांसफार्मर और मोटर खराब है,130 एचजी के ट्रांसफार्मर का तेल चोरी हो गया है, मोटर खराब है, 230 एचजी का मेन स्विच गायब है और ट्रांसफार्मर खराब है यह री बोरकी स्थिति में आ गया है 90 नम्बर का नलकूप री बोर की स्थिति में है, किसानो का कहना है कि यदि समय पर नलकूप नहीं चलवाए गए तो उनकी रबी की फसल कैसे बो पाएगी, किसानो ने जिलाधिकारी से नलकूप चलवाने की मांग की है, वही इस संबंध में नलकूप विभाग के अवर अभियंता विनीत गुप्ता का कहना था कि इगोहटा के नलकूपों की समस्या उन्हें मालूम है किंतु पुराना सामान जमा करने पर ही नया सामान देने का नियम है तो हम क्या कर सकते हैं।