शिक्षक पर दर्ज हुए गलत मुकदमे का अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने किया विरोध
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। एससी-एसटी एक्ट के तहत शिक्षक के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज होने के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर मुकदमा खत्म करने की मांग की है।
थाना बिंवार के लोदीपुर निवादा गांव स्थित श्री भस्मानंद इंटर कालेज में बीती एक अक्टूबर को स्कूल वाटर कूलर में पानी लेने गई कुछ छात्राओं के साथ छात्रों ने अभद्रता की थी। जिसकी शिकायत छात्राओं के द्वारा स्कूल में मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी के रूप में तैनात शिक्षक गोविंद त्रिपाठी से की थी। जिस पर शिक्षक के द्वारा संबंधित छात्रों को बुलाकर उन्हें डांटा गया था। जिसके बाद छात्र व उसके स्वजन के द्वारा मामले को तूल दे दिया गया और भीम आर्मी के लोगों को एकत्र करके ज्ञापन सौंपकर शिक्षक के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। शिक्षक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने अन्य लोगों का सहारा लिया। गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में समाज के अन्य लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर सारी घटना की जानकारी एसपी को दी और सारी घटना बताई। जिस पर एसपी ने मामले की जांचकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।