सूने घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना, सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी पार की
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए कमरे के ताले काटकर लाखों की चोरी कर ली। सुबह जब घर के लोगों ने घर का बिखरा पड़ा सामान देखा तो वह दंग रह गए और चोरी होने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है। वहीं पीड़ित द्वारा इस संबंध में थाने में भी तहरीर दी गई है।
सदर कोतवाली के कजियाना मुहल्ला निवासी राजेंद्र सोनकर हरदोई जिले में सीएमओ कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात हैं। कजियाना स्थित घर में इनकी मां करुणा देवी अकेले रहती हैं। करुणा देवी ने बताया कि वह हार्ट की मरीज हैं। जिसके चलते वह गुरुवार को अपनी दवाएं लेने कानपुर गईं थी। रात में वहीं रुक गईं। घर के लोग बगल में बने दूसरे मकान में सो रहे थे। तभी रात में चोर आए और उन्होंने कमरों का ताला काटकर घर के अंदर रखी अलमारी का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के गहने व 80 हजार रुपये नकद ले गए। शुक्रवार सुबह जब घर के लोगों ने कमरों का ताला टूटा पाया तो उन्हें चोरी का शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की और आसपास लगे सीसी कैमरे भी खंगाले। इस घटना से मुहल्ले के लोगों में भी दहशत दिखाई दे रही है। वहीं पुलिस सीसी कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।