डीएम के निर्देश पर सीडीओ व एडीएम ने विभागों का किया निरीक्षण, 16 लोग मिले अनुपस्थित
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर गुरुवार को सीडीओ व एडीएम द्वारा जनपद के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे विभिन्न विभागों के 16 लोग अनुपस्थित पाए गए। जिनका वेतन रोक स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का प्रातः 10:15 बजे औचक रूप से निरीक्षण किया जहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेश गुप्ता ,जिला समन्वयक संतोष कुमार शर्मा व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय सिंह अनुपस्थित पाए गए। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का प्रातः 10:35 बजे निरीक्षण किया जिसमें दोनों एआरटीओ प्रशासन व प्रवर्तन तथा वहां पर कार्यरत अन्य कर्मचारी उपस्थित पाए गए। वही जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां पर कार्यालय में कार्यरत सुरेंद्र कुमार, बम्भूनाथ राजपूत ,अरविंद कुमार ,सुशील कुमार सिंह, सूरज कुमार, आलोक त्रिपाठी, अमन्त कुमार ,हेमंत मिश्रा, बृजपाल सिंह व अमित नारायण अनुपस्थित पाए गए। तत्पश्चात एडीएम न्यायिक ने जीएमडीआईसी कार्यालय का निरीक्षण किया जहां पर कार्यरत राजेश तिवारी ,संतोष प्रकाश राव व चेतन स्वरूप सेन अनुपस्थित पाए गए । इन सभी के संबंध में सीडीओ व एडीएम ने जिलाधिकारी को निरीक्षण रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने उक्त सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।