सुमेरपुर में टायल्स मिस्त्री का सड़ा गला शव मिलने से फैली सनसनी, फील्ड यूनिट ने शुरू की जांच
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर 13 में एक किराए के मकान में रह रहे टायल्स मिस्त्री की सड़ा गला शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना के दिन से मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ गायब है। सीओ सदर ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद थानाध्यक्ष को खुलासा करने के निर्देश दिए है। साक्ष्य एकत्र करने के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंची है।
कस्बे के वार्ड नंबर 13 में लाल पब्लिक स्कूल के पीछे गफ्फार का मकान है। इस मकान में महोबा जनपद का निवासी बाबू विश्वकर्मा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराए से रहते था। उन्होंने करीब दस माह पूर्व मकान किराए पर लिया था।मृतक के शराबी होने के कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था।जिसको लेकर पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में मारपीट करने की शिकायत भी करती थी। मोहल्ले वासियों के अनुसार नवरात्र की पहली रात को महिला अपने बच्चों के साथ घर से निकल गई थी। उसके बाद फिर वह मोहल्ले में नहीं दिखी। मोहल्ले वासियों का मानना है कि शायद घटना करने के पश्चात वह कमरे में ताला डालकर गायब हो गई है। सोमवार को बदबू फैलने पर मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ सदर व थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दरवाजे का ताला तुड़वाकर अंदर देखा तो शव कमरे में सड़ा गला स्थित में मिला। मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम साक्ष्य एकत्र करने में जुटी हुई है।सीओ सदर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।शव सड़ा गला होने से घटना किस तरह की गई जानकारी नहीं हो पाई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।