रेलवे की गेट संख्या 31 में फंसा पोकलैंड लादकर जा रहा है ट्रेलर, वाहनों का लगा लंबा जाम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर कस्बे की तरफ से ट्रेलर में लादकर ले जाए जा रही पोकलैंड मशीन रेलवे फाटक पार करते समय ऊंचाई अधिक होने के कारण रेलवे गेट के ऊपर लगी गाटर में फस गई। इस वजह से रेल यातायात करीब एक घंटा ढहरा रहा। ट्रेलर चालक ट्रेलर को रेलवे लाइन से 1 घंटे बाद निकलने में कामयाब हो सका। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं गुजरी।
सोमवार के शाम करीब 4:00 बजे एक ट्रेलर पोकलैंड मशीन को लादकर कस्बे की तरफ से बांदा की ओर जा रहा था। यह ट्रेलर सुमेरपुर एवं इंगोहटा रेलवे स्टेशन के मध्य बने रेलवे के गेट संख्या 31 के ऊपर लगे गाटर में ऊंचाई अधिक होने के चलते फस गया। यह रेलवे फाटक बांदा मार्ग में बना हुआ है अधिक ऊंचाई वाले वाहन यहां से ना गुजर पाए। इस वजह से रेलवे ने इस फाटक पर एक निश्चित ऊंचाई पर गाटर लगा रखी है। इसी गाटर में यह ट्रेलर पोकलैंड मशीन के टकरा जाने से फस गया था। इससे सुमेरपुर इंगोहटा के मध्य रेलवे यातायात बाधित हो गया। ट्रेलर चालक ट्रेलर को रेलवे लाइन से निकालने के कवायद में जुटा रहा। ट्रेलर फंसने की सूचना मिलने पर रेलवे कर्मी भी गेट संख्या 31 में जमा होने लगे बाद में इसको जेसीबी की सहायता से निकालकर बाहर किया गया। इस घटना के चलते रेलवे लाइन की दोनों तरफ सैकड़ो वाहन फंस गए और करीब 1 घंटे से अधिक समय तक बांदा मार्ग जाम रहा। इस जाम में पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति भी फंसे रहे।