दस फीट का अजगर निकलने से किसानों में दहशत, नहीं पहुंची वनविभाग की टीम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । थानाक्षेत्र सुमेरपुर के पत्योरा गांव में शनिवार की रात 8 बजे फसल की रखवारी कर रहे किसानों को खेत में करीब दस फीट का अजगर दिखाई दिया। जिससे किसनों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद किसानों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। लेकिन वनविभाग के वन दारोगा व वन रक्षक ने स्टाफ नहीं है का हवाला देकर आने से मना कर दिया। जिसके बाद किसानों ने हिम्मत जुटाते हुए अजगर को पकडा और बोरी में भरकर रात भर खेत में रखे रहे। जिसके बाद गुस्साए किसान रविवार की सुबह अजगर को लेकर पुलिस चौकी पहुंच गए और चौकी के बाहर रखकर हंगामा किया। जिसके बाद चौकी पुलिस ने वनविभाग को बुलवाकर अजगर को उनके सुपुर्द कर दिया। किसान दिलीप निषाद, भीम सिंह, बाबू सिंह, संतराम, रामदास, रामकरन, श्यामबाबू, आदि ने बताया की रात में टीम को सूचना दी लेकिन कोई नहीं आया जिससे रात भर खेत में रखवारी कर रहे किसानों में दहशत बनी रही।