नाराज पत्नी को ससुराल मनाने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी की बाइक खंभे से टकराई, मौत

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । सुमेरपुर थानाक्षेत्र के टेढ़ा गांव के निकट बांदा मार्ग में पेट्रोल पंप कर्मी की बाइक खंभे से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और रात भर वहीं पड़ा रहा। सुबह जब राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे पीएचसी लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवगांव निवासी दिनेश पाल (35) पुत्र स्व.छोटेलाल बाइक से सुमेरपुर के स्टेशन रोड के प्रेट्रोल पंप में सेल्समैन था। शनिवार को वह पंप के साथियों से दशहरा मिलने के बाद शाम करीब चार बजे अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए ससुराल बांदा जनपद के खपटिहा गांव गया था। रात में यह बाइक से कस्बे की ओर आ रहे थे। तभी नरहे बाबा के पास उसकी बाइक खंभे से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वह वहीं रात भर पड़ा रहा। सुबह जब वहां से गुजरने वालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्बुलेंस की मदद से पीएचसी लाई। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसका पत्नी आराधना से विवाद चल रहा है।वह अपने मायके खपटिहा में दोनो बेटे कार्तिक व वेदांत के साथ रह रही है।अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।