दुर्घटना में चरवाहा की मौत से नाराज परिजनों ने बांदा मार्ग में शव रखकर लगाया जाम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के टेढ़ा गांव में मार्ग दुर्घटना में चरवाहा व दो भैंसों की मौत के मामले में नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से बांदा मार्ग पर पचखुरा मोड़ के पास जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर रोडवेज बसों सहित अन्य वाहन फंस गए। ग्रामीणों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए तथा डीसीएम का नंबर खोज कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। सदर एसडीएम व सीओ सदर मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
टेढ़ा निवासी हरीप्रसाद पाल (40) शुक्रवार को भैंस चराकर खेतों से घर वापस आ रहा था। तभी शाम करीब 6:00 बजे बांदा रोड पर पचखुरा मोड के निकट तेज रफ्तार डीसीएम ने उसे व उसकी भैंसों को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे एक भैंस की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि दूसरी की मौत रात में हो गई। चरवाहा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया था। जहां शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को गांव लाया गया। लेकिन घटना करने वाली डीसीएम का नंबर पता न चलने से नाराज परिजनों ने सुबह साढ़े सात बजे ग्रामीणों के सहयोग से बांदा मार्ग पर पचखुरा मोड़ के पास रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वह जाम हटाने को तैयार नहीं हुए है। इस पर एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक व सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंचे और परिजनों को सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाई जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। जाम लगने से करीब तीन घण्टे वाहन फंसे रहे।