चोरों का आतंक जारी,महिला के ऊपर चाकू से हमला ,दहशत में ग्रामीण

दैनिक उपदेश टाइम्स उन्नाव
संवाद दाता बिन्दा दीन रावत
मौरावां*जनपद में चोरों का आतंक जारी दहशत में ग्रामीण रात में जगाने को मजबूर हाल ही में चोरियों की कई घटना से जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लोग डरे वह सहमे हुए हैं चोरों का आतंक इतना बढ़ा हुआ है कि हर थाना क्षेत्र के हर ग्रामीण क्षेत्रों में गांव में लोग जागने को मजबूर हैं जरा सी आहट में लोग की नींद टूट पड़ती है लेकिन चोर हैं कि डर नहीं रहे है दिनांक 5 अक्टूबर को सुबह लगभग 9.0 बजे तारागढ़ी के मजरा मौलवी खेड़ा में ग्रामीण अपने खेत तिल्ली की फसल काटने गये थे एक 15 वर्षीय लड़की घर पर थी जिसको अकेला देखकर सवार चोरों ने कार रोक उसके घर में घुसकर क्लोरोफॉर्म का पफ कर दिया जिससे लड़की बेहोश हो गई उसके बाद घर में लूटपाट कर फरार होने में कर कामयाब रहे ग्रामीण लोगों को जानकारी हुई तो बेहोश लड़की को पुरवा अस्पताल में भर्ती कराया और चोरी की घटना की जानकारी हुई आज रात मौरावां थाना क्षेत्र के ग्राम टोपरा में बब्बन के भाई के घर में चोर घुसे बैठे थे जिसको जानकारी घर वालो को नहीं थी रात लगभग 1:00 बजे के लगभग घर की महिला उठी तो बकरी को देखने कोठरी में गई जहां छुपे बैठे चोर ने चाकू से महिला के ऊपर हमला कर दिया जब तक महिला कुछ समझ पाती और शोर मचाती चोर निकल भागा महिला के शोर मचाने पर घर व गांव के दौड़े लेकिन चोर भाग चुके थे पुलिस की गस्त पर रहती है मगर चोरों को जरा सा पुलिस का डर नहीं है गांव के लोग लगातार पहरा दे रहे हैं।