डी एम के औचक निरीक्षण में नदारत मिले डॉक्टर ,मिला कचरे का अंबार
दैनिक उपदेश टाइम्स उन्नाव
मौरावां आज जिला अधिकारी रौरांग राठी ने मौरावां के दशहरा मेले का उद्घाटन करने पहुंचे जिसमें रामलीला मैदान में बने रामलीला स्थल में गणेश पूजन के बाद राम सीता और लखन की पूजा करने के बाद बोला कमेटी और पदाधिकारी को संबोधित करते हुए रामचंद्र के चरित्र पर चलने का लोगो चलने की जरूरत पर प्रकाश डाला और मेले का उद्घाटन के बाद रामलीला मैदान के बगल में बने सौ बेड के अस्पताल का भी निरीक्षण करने पहुंच गए जिसमें से डॉक्टर और कर्मचारी हमेशा की तरह नदारत मिले अस्पताल का हाल यह है कि अस्पताल को बने दो वर्ष हो चुके हैं आज वर्ष पहले डॉक्टरों और कर्मचारियों की नियुक्ति हुई लेकिन कोई अस्पताल नहीं आता है और अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं रहता है जब कभी एक डॉक्टर रहते हैं अस्पताल में 12 डॉक्टर तैनात है लेकिन मौके पर एक भी नहीं मिलता है आज गली मत रही थी कि 12 में से चार डॉक्टर उपस्थित रहे और अन्य कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले जिस पर डी एम ने कड़ी नाराजगी जताई है उसके बाद दवा वितरण में भी खामियां पाई गई और अस्पताल के परिसर में कचरा का अंबार देखकर साहब तो भड़क गए और सख्त निर्देश देते हुए अस्पताल की सु व्यवस्था करने का निर्देश दिया और डॉक्टर को हिदायती की सारे तैनात कर्मचारी और डॉक्टर समय पर हॉस्पिटल पर ना आए तो उनके विरुद्ध कई कार्यवाही की जाएगी ।अब देखना है कि100 बेड के अस्पताल किस प्रकार से सुधरता है या इस निर्देश की बादभी अस्पताल का यही रवैया रहता है कहने को सौ बेड का अस्पताल 2 वर्ष पहले से तैयार था लेकिन यहां पर डॉक्टरों की तैनाती न होने से बंद पड़ा था लेकिन 1 वर्ष पहले 27 कर्मचारियों की नियुक्त होने पर क्षेत्र के लोगों को आशा थी कि इलाज की सुविधा मिलेगी लेकिन उसके उल्टा हुआ कि अस्पताल में किसी प्रकार की सुविधा या डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं क्षेत्र के लोगों को आज भी जिले के चक्कर लगाने को मजबूर हैं और बीमारों को डॉक्टर नहीं मिलते हैं इस अस्पताल में डॉक्टर कभी मिलते नहीं है वह कर्मचारी भी नहीं देते हैं अस्पताल पूरा सुन पडा रहत है अस्पताल के आसपास कचरा का अंबार लगा है जिसे लोगों को बड़ी दिक्कत हो रही है देखना है इसका निरीक्षण के बाद क्या फर्क पड़ता है।