कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रायोजित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्नन पर 9 अक्टूबर 2024 को संविधान सम्मान सम्मेलन (जीटी रोड गुंजन टॉकीज के सामने) की सफलता के लिए कांग्रेस मुख्यालय, तिलक हाल में कांग्रेस के सभी सम्मानित पदाधिकारी फ्रंटल एवं प्रकोष्ठ के संगठनों वार्ड अध्यक्षों एवं पार्षदों की बैठक जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी राहुल राय, महासचिव अंशु तिवारी सचिव संतराम नीलांचल की विशेष उपस्थिति में तैयारी कार्यक्रम की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सम्मेलन की संपूर्ण व्यवस्था को सुचारित करने के लिए विस्तृत रूपरेखा की घोषणा की गई। सम्मेलन में हर स्तर के कांग्रेसियों की आवश्यक अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश व स्थानीय स्तर के प्रमुख नेताओं पूर्व विधायकों आदि को विधानसभा स्तर के साथ-साथ वार्ड स्तर के कांग्रेस जनों को संगठित शक्ति को सुनिश्चित करते हुए उन्हें आधिकाधिक संख्या में सम्मिलित करने की अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित की गई शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, पूर्व विधायक सोहेल अख्तर अंसारी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी का आवाहन किया कार्यक्रम का संचालन दिलीप शुक्ला व धन्यवाद लल्लन अवस्थी ने दिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्रा, पवन गुप्ता, प्रदेश महासचिव कनिष्क पांडे, जेपी पाल, हर प्रकाश अग्निहोत्री, प्रदेश महिला अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर, पूर्व विधायक भजन नारायण मिश्रा, नेकचंद पांडे, अमित पांडे, विकास अवस्थी, प्रतिभा अटल पाल, ललित मोहन श्रीवास्तव, संजीव मिश्रा, मनीष बाजपेई, मीणा मिश्रा अवनीश सलूजा, धवल पांडे, हीरालाल निषाद, शकील मंसूरी, अफजाल अहमद चंद, गुफरान अहमद, विमल गुप्ता, मनोज दुबे पिंकू, चंद्रमणि मिश्रा, राजेंद्र वाल्मीकि सहित सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित रहे।