उपदेश टाइम्स कानपुर देहात(आर सी मिश्रा)
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे तथा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 18/19.09.2024 की रात्रि में अपराधियों की धरपकड़ के सम्बन्ध में क्षेत्र भ्रमण व तलाश वांछित अभियुक्त करते समय *मु0अ0सं0 272/2024 धारा 103(1) BNS व धारा 3/27 आर्म्स एक्ट थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात* से संबंधित *कस्बा पुखरायाँ में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले 01 नफर वाँछित अभियुक्त 1. भागीरथ पुत्र बलवान सिंह निवासी विवेकानन्द नगर मीरपुर मोहल्ला पुखरायां थाना भोगनीपुर कानपुर देहात स्थायी पता ग्राम चौकी थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 40 वर्ष* को पटेल तिराहा कानपुर-झांसी हाइवे मार्ग कस्बा पुखरायाँ थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोडिफाइड राइफल 315 बोर, एक खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ऊषा देवी से मेरी शादी वर्ष 2014 में हुयी थी मैं लखनऊ में एक वर्ष से सिक्योरटी गार्ड की ड्यूटी कर रहा हूं, पहले मैं अपनी पत्नी को लखनऊ मे ही अपने साथ रखता था मेरी पत्नी की आदत खराब हो गयी थी उसके अवैध सम्बन्ध थे तथा प्रतिदिन मेरे साथ लडाई झगडा व मारपीट किया करती थी जिससे परेशान होकर मैंने अपनी लाइसेन्सी राइफल को उसके सर में सटा कर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी थी।