विष मिश्रित बीज धो कर बोएंगे,गौरैया को ना खोएंगे। – प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर —– बीआरसी प्रांगण डेरापुर में हुई गौरैया संरक्षण संगोष्ठी
डेरापुर कानपुर देहात प्रकृति का सौन्दर्य अचरज और जैव विविधताओं से भरा हुआ जिसका उदाहरण घरेलू पक्षी गौरैया भी है यह मानव का सहगामी अण्डयुज पक्षी सोलह सेण्टीमीटर लम्बी और बत्तीस ग्राम तक वजनी होती है उक्त उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेद्र सिंह तोमर ने कही
इस अवसर पर पर्यावरण मित्र एवं राज्य अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि एक दूसरे के कन्धों पर सर रखकर सोने वाली प्यारी गौरैया और अन्य पक्षी फसलों में कीटनाशक के छिड़काव से मर रहे हैं और धन्नी के कच्चे घर की जगह पक्के घर बन जाने,दिन भर खिड़की और रोशनदान बन्द रहने से घरों में घोंसला बनाने के लिए घुस नहीं पाती।
ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि ने कहा कि रेडिएशन और सीलिंग फैन से कटकर इसकी संख्या लगातार कम होती जा रही है उच्च प्राथमिक विद्यालय गेंदामऊ के प्रधानाध्यापक अरविंद यादव ने कहा कि गौरैया संरक्षण के लिए समाज के लोग कृत्रिम घोंसले एवं दाना पानी की व्यवस्था करा चाहिए
शिक्षक सरला ने कहा कि घोंघी कीट से फसलों को सुरक्षा देने वाली एक दूसरे के कंधे पर सिर रखकर सोने वाली गौरैया पक्षी की चहचहाहट धीरे धीरे शान्त होती जा रही है।
शिक्षक राम जी ने कहा कि विष मिश्रित बीज निगलने से प्राकृतिक आवास कच्चे मकान कम हो जाने से एवं सीलिंग फैन से कट जाने के कारण प्यारे से पक्षी गौरैया की चहचहाहट शान्त होती जा रही है। दाना पानी रख करके इसकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
इस अवसर पर हर दीपक सिंह, सुनील सेंगर,मोहित यादव, अवशेष कुमार, भूपेंद्र शर्मा, आशुतोष मिश्रा, रवीन्द्र सिंह, आदि से अपने विचार रखे।

वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने की प्रसन्नता पर सिठमरा के बच्चों ने की तिरंगा दौड़
जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम 2025 डायट में हुआ संपन्न
रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर देहात स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में की गई
ननकू सिंह यादव स्पोर्ट्स अकैडमी खेल दिवस पर करेगा शिक्षकों कों सम्मानित
नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर ले जाने वाले व एक बालिका के साथ बार-बार दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को थाना रनियाँ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवयुवकों ने बाइक से निकाली तिरंगा यात्रा 