औरैया के ग्राम प्रधान ने जूनियर सिठमरा का किया शैक्षिक भ्रमण,बांटी शैक्षिक सामग्री
अपने ग्राम सभा के विद्यालयों में लागू करूंगा सिठमरा का शैक्षिक,हरित माडल – प्रधान संजीव कुमार राजपूत
उपदेश टाइम्स कानपुर देहात
रूरा कानपुर देहात। लम्बे समय से उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के शिक्षकों द्वारा शिक्षण में कठपुतली का प्रयोग, शून्य निवेश नवाचार, सुडोकू, डोमिनो, जियो बोर्ड के अभिनव प्रयोग,बच्चों की राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धियों से कौशल निर्माण सामाजिक जागरूकता, बाल जीवन को बेहतर बनाने का के क्षेत्र में सोशल मीडिया पर इस विद्यालय के क्रिया कलापों से प्रभावित होकर मैं यहां आया हूं। यहां का शैक्षिक माहौल , टी एल एम से सुसज्जित कक्षा कक्ष और बच्चों की कलात्मकता , अनुशासन देखकर मेरा हृदय हर्षातिरेक से आल्हादित हुआ है मैं अपने ग्राम सभा के सभी स्कूलों में शिक्षकों के सहयोग से सिठमरा माडल को लागू करके बच्चों में पर्सनालिटी डेवलपमेंट का भरपूर प्रयास करुंगा उक्त बात ग्राम सभा फूटा ताल ब्लॉक भाग्य नगर जिला औरैया के ग्राम प्रधान
संजीव कुमार राजपूत ने उक्त विद्यालय के बच्चों को प्रार्थना सभा के समय शैक्षिक सामग्री वितरित करते हुए कही।
इस अवसर पर बच्चों ने संजीव कुमार राजपूत का स्वनिर्मित ग्रीटिंग और बुकेट भेंट करके अभिनंदन किया
आभार प्रदर्शन करते हुए उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारा विद्यालय आपके स्कूलों को हर तरह के शैक्षिक सहयोग के लिए तैयार है हम सब आपकी पुनः आगमन की प्रत्याशा में पलक पांवड़े बिछाए प्रतीक्षारत रहेंगे
कार्यक्रम का सफल संचालन राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने किया इस अवसर पर अनुदेशक प्रियंका यादव ,अरविंद सिंह , कामता प्रसाद आदि उपस्थित रहे।