जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम 2025 डायट में हुआ संपन्न

पुखरायां।कानपुर देहात
जिले शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर देहात में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने तथा नवीन प्रयोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिनांक 11/09/2025 में जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामयी वातावरण में हुआ l जहाँ शिक्षा, समाज एवं विकास के विभिन्न आयामों पर विचार साझा करने हेतु प्रतिभागियों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य श्री राजेश कुमार वर्मा जी एवं वरिष्ठ प्रवक्ता श्री पंकज यादव जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में शिक्षा में नवाचार, सृजनात्मकता तथा ज्ञान-विनिमय की आवश्यकता पर बल दिया।
इस नवाचार महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में नवीनतम प्रयोगों एवं शिक्षण पद्धतियों का आदान-प्रदान करना है, ताकि शिक्षक एक-दूसरे के अनुभवों से सीखते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें। साथ ही, नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षण कार्य में आई चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श कर भविष्य की कार्ययोजना तैयार करना भी इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य है। कार्यक्रम में प्राइमरी स्तर एवं जूनियर स्तर पर तीन अलग अलग विषय श्रेणी में प्रतिभागी शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया l प्राइमरी भाषा में 1अखिलेश यादव, 2रश्मि तिवारी, अश्वनी कुमार शर्मा
प्राइमरी गणित में महेश चंद्र, सपना सोनकर अवंतिका सिंह
विज्ञान वर्ग_रश्मि गौतम, अंकुर पुरवाल, मृदुला वर्मा
जूनियर वर्ग में
भाषा वर्ग में पारुल मित्तल, अंशुल गुप्ता, रश्मि प्रजापति/रश्मि सिंह
जूनियर वर्ग गणित
आलोक श्रीवास्तव, भानु प्रताप गौर,
जूनियर विज्ञान वर्ग
त्रिलोक चंद्र, कृतिका सुहारिया, मंजू कार्यक्रम के समापन अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात ने कहा कि यह आयोजन ने न केवल शिक्षकों और विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया, बल्कि जनपद स्तर पर शिक्षा में नवाचार की मजबूत नींव रखने का कार्य भी किया। निश्चय ही यह महोत्सव आने वाले समय में जनपद कानपुर देहात की शैक्षिक प्रगति में एक मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम नोडल जगदम्बा त्रिपाठी एवं अरुण कुमार ने किया l इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ प्राची शर्मा, संतोष सरोज,डॉ अनुराधा पाल, डॉ अनिल जैन, अंजना यादव ,विपिन शांत आदि उपस्थित रहे l