एन सी सी गर्ल्स ग्रुप का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर कानपुर के तत्वाधान में 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कानपुर कैंट द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या 199 का दिनांक 5 सितंबर 2024 को कमान अधिकारी 17 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैंट कर्नल नीरज नैथानी द्वारा ओपनिंग एड्रेस कर शुभारंभ किया गया, शिविर में कानपुर ग्रुप के विभिन्न एनसीसी यूनिटों के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन के लगभग 400 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया कैडेट्स की ट्रेनिंग व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए एनसीसी एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर्स, परमानेंट इंस्ट्रक्शनल स्टाफ एवं सिविल स्टाफ सभी को तैनात किया गया है, कैडेट्स को संबोधित करते हुए कर्नल नीरज नैथानी ने कहा कि अनुशासन जीवन की बुनियाद है एनसीसी ही नहीं जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए अनुशासन का पालन करना अति आवश्यक है कैंप में दी जाने वाली एनसीसी की ट्रेनिंग सभी कैडेट्स को समय प्रबंधन, उचित विषय प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराएंगी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 199 के दौरान कैडेट के प्रशिक्षण को बहु-आयामी बनाने के लिए मिलिट्री ट्रेनिंग के साथ-साथ विभिन्न गेस्ट लेक्चर के माध्यम से कैडेट्स की सामाजिक स्किल्स को भी बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा ताकि एनसीसी कैडेट भविष्य में एक अच्छे नागरिक भी साबित हो सके कैंप के दौरान कैडेट्स को ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, कम्युनिकेशन के अलावा अन्य उपयोगी सेवाओं से संबंधित जानकारी, सीपीआर, फर्स्ट एड, फायर फाइटिंग एवं आपदा प्रबंधन, ड्रोन ट्रेंनिंग, आदि की जानकारी भी प्रदान की जाएगी इस 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेट्स का चयन गणतंत्र दिवस परेड वर्ष 2025 के लिए वर्ष 2024 आयोजित किए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण शिविर के लिए भी किया जाएंगा, इसके अलावा कैंप के दौरान कैडेट वेलफेयर सोसाइटी बेस्ट कैडेट ग्रुप लेवल प्रतियोगिता का आयोजन 17 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन के द्वारा किया जाएगा जिसमें सभी एनसीसी यूनिट्स के चयनित एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे अपने संबोधन में कमान अधिकारी कर्नल नीरज नैथानी ने कैडेट्स को बताया की किस प्रकार मोबाइल फोन का अधिकतम इस्तेमाल हमारे जीवन को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से प्रभावित कर रहा है एवं किस प्रकार मोबाइल फोन हमारे व्यक्तिगत जीवन की महत्वपूर्ण जानकारी को हैकिंग के माध्यम से साझा कर रहा है साइबर अपराधों से बचने के लिए भी जानकारी कैंप के दौरान कैडेट को प्रदान की जाएंगी जिससे कि एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ उनके परिवारजन भी लाभान्वित हो सके विभिन्न सामाजिक सेवा के कार्यों में भी एनसीसी कैडेट के द्वारा योगदान दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के साथ-साथ सभ्य होना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है और सभ्यता कड़े अनुशासन के पालन के उपरांत आती है एनसीसी हमें कड़ी अनुशासन के माध्यम से सभी होना सिखाती है इस अवसर पर यूनिट प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना लोहानी, सूबेदार मेजर देवेंद्र लाल एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पूनम सिंह, लेफ्टिनेंट मंजू भारती, सेकंड ऑफिसर नीतू गौर, सीनियर जीसीआई प्रतिमा यादव, सीनियर जीसीआई सुमन आर्य, सूबेदार खुशहाल राजभर, सूबेदार मोहम्मद इलियास, सूबेदार शैलेंद्र, बटालियन हवलदार मेजर राजेश एवं समस्त पी स्टाफ मौजूद रहे।